जयपुर। जयपुर जिले की दक्षिण टीम ने बुधवार को पचास लाख रुपए के 262 मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा दिए। जानकारी के अनुसार कुछ मोबाइल फोन चोरी हुए थे और कुछ गुम हो गए थे। साइबर। टीम की मदद से दक्षिण जिला पुलिस ने ये सभी मोबाइल अलग-अलग जगहों से बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए हैं। इसके लिए दक्षिण जिला पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाया जिसका नाम ‘आपका मोबाइल फिर से आपका’ रखा गया था।
पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षि राज ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण में कई लोगों के मोबाइल गुम होने की शिकायतें पुलिस थानों में दर्ज कराई गई थीं । कई लोगों ने बड़ी मुश्किल से किस्तों पर मोबाइल खरीदे थे। इस स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त दक्षिण ललित शर्मा के निर्देशन में सभी थानाधिकारियों और जिला जयपुर (दक्षिण) की तकनीकी शाखा को गुमशुदा मोबाइल ट्रेस करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस थानों ने तकनीकी शाखा के सहयोग से ‘आपका मोबाइल फिर से आपका’ अभियान के तहत वर्ष 2025। सहित पिछले 2-3 सालों के मोबाइल को खोजने के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने सीर पोर्टल और मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों से तकनीकी सूचनाएं प्राप्त कर राजस्थान के अलग-अलग जिलों में चल रहे गुमशुदा मोबाइल ट्रेस किए। इस कार्रवाई में कुल 262 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए है।