जयपुर। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुलाबी शहर जयपुर देशभक्ति के रंगों में सराबोर होगा। इस अवसर पर राजस्थान पुलिस की ओर से भव्य बैण्ड वादन एवं घुड़सवारी शो का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 25 जनवरी (रविवार) को अमर जवान ज्योति, एसएमएस स्टेडियम के पास, जनपथ पर शाम 4 से 5 बजे तक आयोजित होगा।
इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि मुख्य सचिव वी. श्रीनिवास होंगे, जबकि महानिदेशक पुलिस, राजस्थान राजीव कुमार शर्मा की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम में राजस्थान पुलिस के जांबाज घुड़सवारों द्वारा हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं पुलिस बैंड देशभक्ति से ओत-प्रोत मधुर धुनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित जनसमूह में राष्ट्रप्रेम का संचार करेगा।
राजस्थान पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के उत्सव को और भी गरिमामय व स्मरणीय बनाने के उद्देश्य से रखा गया है। आमजन को बड़ी संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का आनंद लेने का आह्वान किया गया है।




















