जयपुर। राजधानी जयपुर की महिला से अजमेर बुलाकर उसके साथ होटल में दुष्कर्म करने करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने आरोपी के चुगंल से मुक्त होने के बाद मामले की जानकारी विद्याधर नगर थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने जीरों नम्बर की एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच दरगार थाना पुलिस के सुपुर्द कर दी।
पुलिस ने बताया की पीड़िता का आरोप है कि सात साल पहले उसकी आरोपी युवक से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद दोनो मोबाइल फोन पर एक दूसरे से बात करने लग गए और दोनो में प्रेम हो गया। जिसकी जानकारी युवती के परिजनों को चली तो उन्होने दूसरी जगह युवती की शादी करवा दी। लेकिन शादी होने के बाद भी प्रेमी ने युवती का पीछा नहीं छोड़ा और युवती के पति के मोबाइल पर कॉल कर उसके साथ गाली-गलौच कर दी। जिसके बाद उसकी शादी भी टूट गई। आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया और अजमेर बुलाया।
जिसके बाद आरोपी बातचीत करने का झांसा देकर उसे होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। हवस के आग बुझाने के बाद आरोपी ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। जिसके बाद पीड़िता ने विद्याधर नगर थाने पहुंच मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर इसकी जांच दरगार थाना पुलिस को सुपुर्द कर दी।