जयपुर योगा लीग : 17 राज्यों के करीब 678 योग विद्यार्थियों को 8 लाख के पुरस्कार

0
314
Jaipur Yoga League: Around 678 yoga students from 17 states get prizes worth Rs 8 lakh
Jaipur Yoga League: Around 678 yoga students from 17 states get prizes worth Rs 8 lakh

जयपुर। सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में चल रही 8वी दो दिवसीय जयपुर योगा लीग के समापन दिवस के प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश शर्मा, प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, विख्यात योगाचार्य ढाकाराम, जयपुर योग लीग के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र शर्मा, सचिव डॉ. अभिनव जोशी, टेक्निकल डायरेक्टर योगाचार्य चन्द्रकान्त पंधारे एवं लीग के मुख्य सलाहकार एवं समन्वयक मोटिवेशनल स्पीकर योगी मनीष ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।

द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजीपी रवि प्रकाश मेहरा ने कहा कि जयपुर सहित 17 राज्यों के 678 प्रतिभागियों का उत्साह उमंग से लीग में सम्मिलित होना दर्शाता है कि पिछले 10 वर्षों से आयोजक टीम ने पारदर्शी एवं टेक्निकल प्रक्रिया अपनाते हुए अपनी विश्वसनीयता कायम की है, इसके लिए आयोजकों को बधाई। आयोजक टीम जयपुर योगा लीग ने अतिथि देवो भव की सनातन परंपरा के तहत कार्यक्रम में पधारे विशिष्ट अतिथि सुजोक के वरिष्ठ एवं विख्यात प्रशिक्षक अशोक कोठारी, रेज इंफ्रा के रजनीश जैन एवं रजनीश सिंह का हरियाले पौधे के साथ स्वागत किया।

योग के क्षेत्र में विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का भारी रुझान

जयपुर योगा लीग के सचिव डॉ. अभिनव जोशी ने बताया कि सभी विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को नियमानुसार बारीकी से जांचते हुए विजेताओं का चयन कर प्रोत्साहन के रूप में 8 लाख से अधिक राशि के पुरस्कार प्रदान किए गए है, योगाचार्य ढाकाराम ने योग के प्रति विद्यार्थियों एवं अभिभावकों का भारी उत्साह देखते हुए कहा कि हम किसी को बदल नहीं सकते पर योग व्यक्ति को शारीरिक मानसिक एवं आत्मिक रुप से निखार देता है, चमका देता है।

हॉलिस्टिक लाइफ कोच एवं काउंसलर योगी मनीष ने समारोह का संचालन करते हुवे कहा कि जयपुर योग लीग का लक्ष्य देश भर के विद्यार्थियों को खेल-खेल में प्रोत्साहित करते हुए योग के प्रति जागरूकता आत्म अनुशासित एवं आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें मानवता एवं राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित करना है।

समापन पर योग लीग के अध्यक्ष गोल्ड मेडलिस्ट डॉ सुरेंद्र शर्मा ने सभी सहयोगी संस्थानो, योगाचार्यों, अभिभावकों एवं योग अभ्यर्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगले वर्ष इस आयोजन को सब के सहयोग से विराट स्तर पर आयोजित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here