जैपुरिया ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस की राजस्थान में स्कूल खोलने की बड़ी योजना

0
452

जयपुर। शिक्षा के क्षेत्र में 80 वर्षों की समृद्ध विरासत रखने वाले सेठ आनंदराम जैपुरिया ग्रुप ऑफ़ एजुकेशनल इंस्टिट्यूशंस ने राजस्थान के विभिन्न शहरों में स्कूल खोलने की योजना की घोषणा की है।

यह घोषणा होटल क्लार्क्स आमेर आयोजित “स्कूल न्यूज़ ग्लोबल एजुफेस्ट” के दौरान की गई। इस मौके पर समूह के चेयरमैन शिशिर जैपुरिया, डायरेक्टर – स्कूल्स एवं आईटी हरीश संदुजा, और सीनियर वाइस प्रेसिडेंट – पार्टनर स्कूल्स तरुण चावला उपस्थित रहे।
शिशिर जैपुरिया ने कहा, “हमारा ग्रुप उत्तर प्रदेश में पहले से ही मजबूत उपस्थिति रखता है। अब हम उत्तर और मध्य भारत के अन्य राज्यों में विस्तार करना चाहते हैं।

राजस्थान हमारे लिए खास है, क्योंकि हमारे पारिवारिक संबंध यहां से हैं। हम जयपुर, जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर जैसे शहरों में समान सोच वाले व्यक्तियों व निवेशकों के साथ मिलकर स्कूल खोलना चाहते हैं।” वर्तमान में ग्रुप के पास 23 के-12 स्कूल, 5 प्री-स्कूल, 2 प्रबंधन संस्थान और 1 शिक्षक प्रशिक्षण अकादमी है। आने वाले 2-3 वर्षों में ग्रुप 15 से 20 नए स्कूल खोलने की योजना बना रहा है।

हरीश संदुजा ने कहा, “हम अपने स्कूलों में विद्यार्थियों को बाल-केंद्रित, मूल्य-आधारित और टेक्नोलॉजी-ड्रिवन शिक्षा प्रदान करते हैं, जो उन्हें अकादमिक सफलता के साथ-साथ जीवन भर सीखने की ओर प्रेरित करती है।समूह विभिन्न प्रकार की साझेदारियों के लिए पूरी तरह से तैयार है। “हम ऐसे निवेशकों, शिक्षा उद्यमियों और जमीन मालिकों से जुड़ना चाहते हैं, जो खुद का स्कूल शुरू करने की इच्छा रखते हैं।” फिलहाल जैपुरिया ग्रुप की उपस्थिति उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here