जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने मनाया 18वां स्थापना दिवस

0
259
Jaipuria Institute of Management celebrated its 18th Foundation Day
Jaipuria Institute of Management celebrated its 18th Foundation Day

जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट जयपुर ने अपना 18वां स्थापना दिवस समारोह शिक्षा, अनुसंधान और सामुदायिक जुड़ाव में उत्कृष्टता भागीदारी के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस समारोह में संस्थान की शैक्षणिक, सामाजिक गतिविधियों के साथ समाज के साथ जुड़ाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। समारोह की मुख्य अतिथि पीडब्ल्यूसी की मुख्य विपणन और संचार अधिकारी रुचि मान ने कहा कि, किसी भी कार्य के शुरुआती दौर में जो नींव हम खड़ी करते है या उस दिशा में काम करते है तो वह रास्ता हमारे आगे भविष्य का निर्माण कर देता है।

उन्होने उपस्थित सभी से कहा कि हमेशा अपने सिद्धांतों और काम के प्रति सच्ची निष्ठा रखें जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर के निदेशक डॉ.प्रभात पंकज ने संस्था की 18 साल की यात्रा पर चर्चा कर कहा कि जयपुर परिसर न केवल जयपुरिया समूह में सबसे प्रमुख में से एक है, बल्कि अपनी अनौपचारिक और अलिखित संस्कृति के कारण सबसे विशिष्ट में से एक है।

उन्होंने बताया कि जीवन केवल उन संख्याओं के बारे में नहीं है जिन्हें हम हासिल करते हैं बल्कि उन मूल्यों के बारे में है जिन्हें हम कायम रखते हैं। “महान मूल्य अकेले व्यक्तियों द्वारा नहीं बल्कि परस्पर निर्भरता और सहयोग के माध्यम से बनाए जाते हैं।,डॉ.विजय प्रकाश आनंद, फैकल्टी-मार्केटिंग और शालिनी सक्सेना को जयपुरिया, जयपुर में 10 साल की सेवा पूरी करने के लिए सम्मान दिया गया। संस्थान से स्नातक होने के एक दशक पूरे होने पर 2014-16 बैच के विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। स्थापना दिवस समारोह का संचालन डॉ.प्रशांत गुप्ता ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद डॉ.समर साराभाई, डीन-एकेडमिक्स द्वारा ज्ञापित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here