13 फरवरी से होगा जयपुरिया जयपुर का 12वां इंटरनेशनल यूथ कांफ्रेंस

0
333

जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर का 12वां इंटरनेशनल यूथ कॉन्फ्रेंस (आईवाईसी) “विकसित भारत” 13-14 फरवरी को होगा। इसमें ग्लोबल थॉट लीडर्स, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स और यंग अचीवर्स भारत की ग्रोथ, इनोवेशन और फ्यूचर अस्पिरेशंस पर डिस्कशन करेंगे। कॉन्फ्रेंस की शुरुआत श्रीवत्स जयपुरिया, वाइस-चेयरमैन, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के वेलकम एड्रेस से होगी।

इसके बाद डॉ. प्रभात पंकज, डायरेक्टर, जयपुरिया, जयपुर कॉन्फ्रेंस का इंट्रोडक्शन देंगे। इस प्रेस्टिजियस इवेंट में चीफ गेस्ट देविना मेहरा, चेयरपर्सन, मैनेजिंग डायरेक्टर और फाउंडर, फर्स्ट ग्लोबल तथा फॉर्च्यून इंडिया मोस्ट पावरफुल वुमन 2022 होंगी। गेस्ट ऑफ ऑनर सुरजा किशोर, सीईओ–बीबीडीओ इंडिया और टीम एक्स फॉर मर्सिडीज-बेंज, इंडिया, कुमार राघवन, इंडिया हेड, स्टार्टअप सेल्स सेगमेंट, अमेज़न इंटरनेट सर्विसेज और मोनिका दुबे, हेड ऑफ ब्रांड मैनेजमेंट, बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लि. होंगे।

कॉन्फ्रेंस में यूथ के लिए ऑथर सेशन में आश्दिन डॉक्टर, यूथ अचीवर सेशन में रवि गुप्ता और विवेक सम्तानी (स्टैंड-अप कॉमेडियन और यूट्यूबर) अपने विचार रखेंगे। इसी तरह एक अनोखा फोर्ब्स एंड फॉर्च्यून पैनल सेशन होगा,जिसमें विराज मिठानी फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30, आर्टिस्ट और कार्पे आर्टे के फाउंडिंग मेंबर, देविना मेहरा चर्चा करेंगे।

पार्टिसिपेंट्स को एक्टर विक्रम कोचर के साथ एक इंटरेक्टिव सेशन और 20+ फोर्ब्स 30 अंडर 30 स्पीकर्स से इंडिया के ग्लोबल स्टेटस पर डिस्कशन सुनने का ऑपर्च्युनिटी मिलेगा। इस कॉन्फ्रेंस को डॉ. दानेश्वर शर्मा, डॉ. रमजान समा और डॉ. आकाश दुबे द्वारा कन्वीन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here