कुंडलपुर में हुआ जयपुर के यात्री दल का सम्मान

0
318
Jaipur's passenger team was honored in Kundalpur
Jaipur's passenger team was honored in Kundalpur

जयपुर। कुंडलपुर क्षेत्र कमेटी द्वारा जयपुर से बड़े बाबा के दर्शनार्थ गये यात्री दल का सोमवार को स्वागत अभिनंदन किया गया ।जनकपुरी जयपुर जैन मंदिर के प्रकाश गंगवाल, को समिति के अध्यक्ष पदम जैन बिलाला व कमलेश पाटनी के साथ सम्मान पत्र भेंट किया गया । दल में शामिल सदस्यों मनोज्ञ जैन , सोभागमल अजमेरा, महेश काला, पंकज जैन लुहाड़िया, जितेंद्र जैन, जम्बू जैन का तिलक , माला दुपट्टा द्वारा तथा महिला सदस्यों बीना जैन, निकिता जैन, दीपिका जैन बिलाला , सोनिया जैन को मंगल कलश देकर कमेटी के अखिलेश जैन फट्टा व अन्य द्वारा अभिनंदन किया गया ।

यात्रा दल ने बड़े बाबा के दर्शन अभिषेक व पूजन कर नव आचार्य १०८ श्री समय सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया । इधर बांदकपुर में मुनि सुधा सागर जी , पटेरा में मुनि प्रमाण सागर जी तथा हट्टा में मुनि प्रणम्य सागर जी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया गया ।दल में सुशीला कोठारी , महावीर कोठारी आदि भी सम्मिलित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here