जयपुर के बेटे ने जीता अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार किया भारत का नाम रोशन

0
113
Jaipur's son wins international award, brings glory to India
Jaipur's son wins international award, brings glory to India

जयपुर। राजधानी जयपुर के निपुण सक्सेना ने डिजाइन के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर का उच्चतम प्रतिष्ठित “रेड डॉट डिजाइन पुरस्कार वर्ष 2025” जीत लिया है। उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा डिजाइन किए गए “ऑडियॉन” के लिए “बेस्ट ऑफ द बेस्ट” कैटेगरी में दिया गया है।

डिजाइन के क्षेत्र में रेड डॉट पुरस्कार वर्ष 1955 से प्रतिवर्ष दिया जाता रहा है। रेड डॉट पुरस्कार के निर्णय के लिए 40 से अधिक देशो के प्रतिष्ठित डिजाइनर संपूर्ण विश्व से नामित हजारों प्रोडक्ट्स का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर विजेता का चयन करते है।

वर्ष 2025 में भारत के निपुण एवं इटली के थॉमस के प्रोडक्ट ऑडियॉन का ना सिर्फ चयन किया गया वरन् उन्हें डिजाइन के क्षेत्र के सर्वोच्च पुरस्कार “पीटर जैक” पुरस्कार के लिए नामांकित भी किया गया। 15 अक्टूबर 2025 को सिंगापुर में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय समारोह में निपुण सक्सेना ने यह पुरस्कार जीत कर भारत का गौरव बढ़ाया है।

इस उपलब्धि के संबंध में निपुण से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि उनका यह डिजाइन और प्रोडक्ट आज के इंसान के प्रोस्टिनेशन के एक बेड कारण डिस्ट्रेक्शन जैसे मोबाइल पर बार-बार नोटिफिकेशन इत्यादि से बचाव का एक उपाय है।

निपुण ने उज्जैन मध्य प्रदेश के अवंतिका विश्वविद्यालय से प्रोडक्ट डिजाइन में स्नातक करने के पश्चात् इटली के प्रतिष्ठित आई.ई.डी. मिलान कॉलेज से अपना स्नातकोत्तर कोर्स पूर्ण किया है। निपुण प्रोडक्ट, इंडस्ट्री डिजाइन एवं स्ट्रेटेजी डिजाइन में माहिर है।

उन्होंने कहा कि उनके कौशल का उपयोग भारत के उपक्रमों में उत्पादों की डिजाइन इत्यादि में करने पर खुशी होगी। वर्तमान में निपुण कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय कंपनियों के साथ काम कर रहे है। निपुण के अनुसार उत्तम डिजाइन वह है कि जो प्रकृति प्रेरित एवं मानव हितकारी हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here