जयपुर। छोटी चौपड़ स्थित ठिकाना श्री सीताराम मंदिर में शनिवार को जल विहार उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें ठाकुर जी का अलौकिक श्रृंगार कर उन्हे फूल बंगला में विराजमान किया जाएगा एवं जल विहार यात्रा कराई जाएगी। मंदिर परिसर में शनिवार को 11 बजे से 1 बजे तक ठाकुर जी जल विहार यात्रा करेंगे । ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मंदिर परिसर में उपस्थित होंगे। मंदिर महंत नंदकिशोर महाराज ने बताया कि हर साल की भांति इस वर्ष भी मंदिर प्रांगण में भगवान जल विहार यात्रा करेंगे ,जल विहार यात्रा के पश्चात भक्तों को प्रसाद वितरण किया जाएगा।




















