श्री गोविंद धाम में जलझूलनी एकादशी महोत्सव

0
96
Jaljhulani Ekadashi Festival at Shri Govind Dham
Jaljhulani Ekadashi Festival at Shri Govind Dham

जयपुर। डोल ग्यारस जलझूलनी एकादशी के रूप में मनाई गई । ठिकाना श्री गोविन्द देव जी महाराज, श्री गोविन्द धाम में जलझूलनी एकादशी महोत्सव श्रीमन्न माध्व गौड़ेश्वराचार्य महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव से संपन्न हुआ। मंदिर के सेवाधिकारी मानस गोस्वामी ने बताया कि ठाकुर श्री जी को नटवर वेश विशेष श्रृंगार धारण कराया गया। ग्वाल झांकी के बाद महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जलझूलनी एकादशी का पूजन किया।

ठाकुर श्री सालिग्राम जी नारायण जी को खाट पर विराजमान कर मंदिर के दक्षिण पश्चिमी चौक स्थित तुलसी मंच पर ले जाया गया। यहां पंचामृत अभिषेक कर चंदन श्रृंगार किया गया। आरती के बाद तुलसी मंच की चार परिक्रमा करवाई गई। पुन: ठाकुर श्री सालिग्राम जी को खाट पर विराजमान कर मंदिर की एक परिक्रमा कर निज मंदिर में लाकर ठाकुर श्री जी के समीप विराजमान किया गया ।इसके बाद संध्या झांकी एवं आरती दर्शन हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here