जयपुर। श्री राधा दामोदर जी मंदिर पीतल फैक्ट्री हाथी बाबू का मार्ग मंदिर में 17 अगस्त तक 8 दिवसीय जन्माष्टमी महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है । जन्माष्टमी महोत्सव के तहत रविवार को सफेद महल की झांकी सजाई गई । ठाकुर जी को नाना प्रकार के मिष्ठानों का भोग लगाया । पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया।
सीताराम मंडल जनकपुर द्वारा झूला महोत्सव मनाया गया। जिसमें ठाकुर जी के पदों के गायन के साथ बधाई गान का आयोजन हुआ । इस मौके पर श्री राधा दामोदर जी मंदिर ट्रस्ट के ओमप्रकाश मोदी, सुरेश शाह,नवल किशोर झालानी, महेश आकड़, सिद्धार्थ झालानी, कार्यक्रम में मौजूद रहे । 16 अगस्त को जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें ठाकुर जी की श्रृंगार झांकी सजाई जाएगी।
कृष्ण जन्म, दुग्धाभिषेक किया जायेगा। श्याम सेवा समिति के द्वारा विशाल भजन संध्या आयोजित की जाएगी। 17 अगस्त को नंद उत्सव मनाया जाएगा। छप्पन भोग की झांकी सजाई जाएगी । श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के सभी कार्यक्रम समारोह धूमधाम के साथ मनाए जाएंगे ।




















