प्रजापिता ब्रह्माकुमारी की वीकेआई शाखा में धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी पर्व

0
638
Janmashtami festival was celebrated with great pomp in the VKI branch of Prajapita Brahmakumari
Janmashtami festival was celebrated with great pomp in the VKI branch of Prajapita Brahmakumari

जयपुर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पीस पैलेस श्रीनिवास नगर वीकेआई शाखा द्वारा जन्माष्टमी पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें कृष्ण चरित्र दर्शाती विभिन्न झांकियां लगाई गई। झांकी का मुख्य आकर्षण – स्वर्ग में बाल कृष्णा झूले में, बाणों की शैया पर लेटे भीष्म पितामह, कृष्ण अर्जुन संवाद, विष्णु शेष नाग शैया पर लेटे हुए , मां लक्ष्मी ज्ञान अमृत देती हुई , रास मंडल में लक्ष्मी नारायण रहे।

झांकी को देखने भक्तों की भीड़ उमड़ी प्रदेशवासियों ने झांकी का एवं आध्यात्मिक आर्ट गैलरी का अवलोकन किया साथ ही झांकियां को खूब सराहा। सभी ने सेवा केंद्र पर बने मेडिटेशन रूम में बैठ मन की शांति व सकारात्मक ऊर्जा को महसूस किया।

झांकी के उद्घाटन में डॉ संजय गोयल, यूरोलॉजिस्ट और डायरेक्टर गोयल यूरोलॉजी हॉस्पिटल, डॉ पूनम गोयल ,चाइल्ड स्पेशलिस्टए पार्षद संतोष अग्रवाल, सुशील शर्मा सोशल वर्कर, मदनलाल शर्मा ,उद्योगपति होजरी शिबा अर्बनेस, राजेंद्र शर्मा , चार्टड अकाउंटेंट शामिल हुए।

कार्यक्रम में सेवा केंद्र प्रभारी बी.के हेमलता ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई दी एवं कृष्ण समान चरित्र निर्माण के लिए प्रेरणा दी। बी.के कविता बहन ने सभी को झांकियों का आध्यात्मिक रहस्य स्पष्ट किया व राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। बी.के मीना बहन ने आए हुए सभी अतिथियों व भक्तों को प्रभु प्रसाद वितरण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here