15 हजार का इनामी स्थाई वारंटी जावेद गिरफ्तार

0
56
Area Domination Campaign: Police arrest 33 suspects.
Area Domination Campaign: Police arrest 33 suspects.

जयपुर। जिला जयपुर ग्रामीण में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना शाहपुरा पुलिस ने 15 हजार रुपए के इनामी स्थायी वारंटी जावेद को गिरफ्तार किया है। जो वर्ष 2014 से फरार चल रहा था।

उप महानिरीक्षक पुलिस एवं सह-पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण राशि डोगरा डूडी ने बताया कि जिले में स्थायी वारंटियों, घोषित अपराधियों एवं इनामी बदमाशों की अधिक से अधिक गिरफ्तारी के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में थाना शाहपुरा के दर्ज प्रकरण में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की तलाश की जा रही थी।

जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा रणवीर सिंह एवं वृत्ताधिकारी शाहपुरा मुकेश चौधरी के निकट सुपरविजन तथा थाना प्रभारी शाहपुरा रीया चौधरी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने सूचना संकलन एवं तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपी जावेद (34) निवासी बरसाना जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) को गिरफ्तार किया गया है।

जो वर्ष 2014 में रात के समय हाईवे से गुजरने वाले इनोवा कार सवारों पर फायरिंग कर लूटपाट करने के मामले में वांछित था। आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक द्वारा 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here