जयपुर में जावा-येजदी का धमाकेदार फेस्टिव सेल ऑफर शुरू

0
84
Jawa-Yezdi's exciting festive sale offers begin in Jaipur
Jawa-Yezdi's exciting festive sale offers begin in Jaipur

जयपुर। राजधानी जयपुर के अजमेर रोड स्थित शुक्रवार को जावा-येजदी मोटरसाइकिल्स इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए खास ऑफर्स लेकर आई है। कंपनी ने पहली बार सिर्फ 999 में प्री-बुकिंग की सुविधा शुरू की है। जावा और येज़्दी के आठ मॉडल जो 1.59 लाख से 1.99 लाख रुपये की रेंज में उपलब्ध हैं, ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं।

इन बाइक्स में 293 सीसी और 334 सीसी के अल्फा लिक्विड-कूल्ड इंजन हैं जो 29 बीएचपी पावर और 30 एनएम टॉर्क प्रदान करते हैं। कंपनी ने हाल ही में लागू हुए जीएसटी 2.0 सुधार के तहत 350 सीसी तक के इंजन वाली मोटरसाइकिलों पर कर दर 28% से घटाकर 18% कर दी है। जिससे कीमतों में सीधा लाभ ग्राहकों को मिल रहा है। यह आकर्षक ऑफर जयपुर की तीनों डीलरशिप्स पर उपलब्ध है।

कंपनी के को-फाउंडर अनुपम तनेजा ने कहा कि यह ऑफर ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन अवसर है। भारत में प्रीमियम मोटरसाइकिल खरीद अनुभव को डिजिटल रूप देने के उद्देश्य से जावा-येज़्दी मोटरसाइकिल्स अब देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न पर भी लाइव हो गई है।

इससे पहले कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर अपनी हाई-परफॉर्मेंस क्लासिक बाइक्स की बिक्री शुरू की थी। अब ऑनलाइन माध्यम से कंपनी की मौजूदगी 30 से अधिक शहरों और 40 से ज्यादा डीलरशिप्स तक फैल चुकी है। यह कदम प्रीमियम क्लासिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में डिजिटल रिटेलिंग का नया युग शुरू करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here