7 बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर जेडीए ने चलाया बुलडोजर

0
277

जयपुर। जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को आमेर में एक बीघा सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया तो वहीं कालवाड़ रोड पर सात बीघा भूमि पर बसाई जा रही दो अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया।

महानिरीक्षक पुलिस कैलाश चंद्र विश्नोई ने बताया कि जोन-2 में स्थित ठाठर रोड आमेर नई माता मंदिर, मदीना कॉलोनी के पास 1 बीघा सरकारी भूमि पर नींव का निर्माण कर, बाउण्ड्रीवाल बनाकर, पत्थर मलवा डालकर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाया गया।

जोन-12 में स्थित कालवाड़ रोड ग्राम माचवां में करीब 5 बीघा भूमि पर और कालवाड़ रोड ग्राम चम्पापुरा में करीब 2 बीघा भूमि पर अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउन्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया।

प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा वर्ष 2024 में 817 बीघा सरकारी भूमि व वर्ष 2025 में 445 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है एवं वर्ष 2024 में 383 व वर्ष 2025 में 187 अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here