गरीब घुमंतु परिवार पर चला जेडीए का बुलडोजर

0
379

जयपुर। मालवीय नगर सेक्टर 1 में अपेक्स सर्किल के पास स्थित अशोक कॉलोनी में विगत कई वर्षो से रह रहे कालू लोहार के परिवार पर शनिवार के दिन उस समय दुखों का पहाड़ टूट पड़ा,जब जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने उनके आशियानों पर बुलडोजर चलाते हुए उन्हे भूमि से बेदखल कर दिया।

साथ ही आरोप लगाया है कि उनके परिवार के लोग गोपाल, राजू, जीवन, टीलू,धापू,देवी,विमला,देवी,पूजा को गिरफ्तार कर जेल में बंद कर दिया और भूमाफिया को लाभ देने के लिए नियम विरुद्ध उन्हें बेदखल कर दिया। इस कार्रवाई से लोहार समाज में रोष व्याप्त है तथा समाज के नेताओं ने इस मामले में धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार ने रोष व्यक्त करते हुए कहा है कि भारत सरकार ने लोहार समाज को अगर उनके पास भूमि नहीं है तो जहां रह रहे हैं वहीं पर उन्हें भूमि आवंटन कर आवास की सुविधा देने के नियम का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की है और साथ ही इस मामले में शीघ्र ही पीड़ित परिवार को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार से मिलेंगे।

साथ ही इस मामले में लिप्त अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। प्रशासन की यह कार्रवाई घुमंतू समाज तथा शहर के पत्रकारों एवं समाज के नेताओं में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग इस बात की चर्चा है कि इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की दिशा ने सरकार की दशा बदल दी है। जिसके चलते भाजपा को नुकसान हुआ है। अब राजस्थान में भी यही देखने को मिल रहा है। जिसका परिणाम बीजेपी को नुकसान के रूप में चुकाना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here