जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए जोन-14 में टोंक रोड़ 12 मील से वाटिका रिंग रोड़ तक रिंग रोड़ से दादियां फाटक के दोनो तरफ रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-01 व 3 में एसएमएस हॉस्पिटल के सामने से रामबाग सर्किल से टोंक रोड, लक्ष्मी मंदिर सिनेमा लालकोठी योजना सब्जी मण्डी तक रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
पुलिस महानिरीक्षक कैलाश चन्द्र विश्नोई ने बताया को जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित टोंक रोड़ 12 मील से वाटिका रिंग रोड़ तक रिंग रोड़ से दादियां फाटक के दोनो तरफ रोड़ सीमा पर करीब 60 स्थानों अस्थाई अतिक्रमण कर लगाई गई थडियां, ठेलें, तिरपाल, बांस-तम्बू की झुग्गी-झोपडी, टेबल कुर्सियां इत्यादि लगाकर अतिक्रमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
जेडीए द्वारा जोन-01 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित एसएमएस हॉस्पिटल के सामने से रामबाग सर्किल तक जोन-03 क्षेत्र टोंक रोड़ लक्ष्मी मंदिर सिनेमा से लालकोठी सब्जी मण्डी तक रोड़ सीमा पर करीब 50 स्थानों पर अस्थाई अतिक्रमण कर लगाये गये थडियां, ठेलें, टेबल, कुर्सियां इत्यादि अतिक्रमणों को नगर निगम के साथ सामूहिक अभियान का आयोजन कर आज जोन-01 व 03 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से हटवाया जाकर रोड़ सीमा को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। नगर निगम जाप्तें के द्वारा सामान जप्त किया गया।