जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में एक ज्वैलर ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या करने का मालमा सामने आया है। पुलिस जानकाीर में सामने आया है कि मृतक की जेब में मिले सुसाइड नोट में 14 करोड़ रुपए की उधारी नहीं मिलने से परेशान होना सामने आया है। इस पूरे मामले को लेकर मृतक के भाई ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जांच अधिकारी एसआई रेणु मालाकार ने बताया कि जाट के कुएं का रास्ता चांदपोल बाजार निवासी विनोद शर्मा (49) ने मालवीय नगर पुलिया के नीचे ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल अवस्था में उसे जयपुरिया हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां हालत बिगड़ने पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर डॉक्टर्स ने इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक विनोद शर्मा का चांदपोल बाजार और सांगानेर में ज्वेलरी का शोरुम है।
पुलिस को मृतक विनोद की जेब में परिजनों को सुसाइड नोट रखा मिला। सुसाइड नोट में लिखा था कि ट्यूबवेल कंपनी के मालिक हनुमान प्रसाद, उसके बेटे रमेश शर्मा, आनंद शर्मा, अशोक शर्मा और रामकांत शर्मा ने 13 साल पहले 14 करोड़ रुपए लिए थे। बार-बार कहने के बाद भी ये रुपए नहीं लौटा रहे हैं। इससे वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हो चुका है साथ ही रुपए वापस देने में आनाकानी करने और आर्थिक मंदी के कारण परेशान है। वह इनके कारण ही आत्महत्या कर रहा है। उसके आत्महत्या के बाद इनसे रुपए लेकर उसके परिवार को दिए जाए। इससे परिवार को गुजारा हो सके।
मृतक के भाई सुधीर ने बताया कि 13 साल पहले 14 करोड़ रुपए बड़े भाई विनोद ने कुछ लोगों को दिए थे। जरूरत पूरी होने के बाद भी बार-बार तकाजा करने पर भी रुपए नहीं लौटाए गए। प्रॉपर्टी सेल, सेविंग, बैंक और मार्केट से पैसा लेकर दिया गया था। खुद का पैसा नहीं मिलने के कारण वह परेशान रहते थे। मार्केट व लोन पर लिया पैसा लौटाने के साथ आर्थिक मंदी के चलते वह अंदर से पूरी तरह टूट चुके थे। बड़े भाई विनोद के दो बेटियां और एक बेटा है। करीब डेढ़ साल पहले ही सांगानेर स्थित ज्वेलर शोरुम की ऑपनिंग की थी। इसके बाद से बड़े भाई विनोद सांगानेर स्थित ज्वेलरी शोरुम में बैठते थे।