तीन सूने मकानों से लाखों के जेवरात-नकदी पार

0
269

जयपुर। राजधानी जयपुर में चोरों ने तीन सूने मकान को निशाना बनाकर लाखों रुपए के जेवरात व नगदी ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार हनुमान विहार मानसरोवर निवासी नीलम ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह 31 मार्च को परिवार के साथ बाहर गए थे पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से सोने की अंगूठी, चांदी की पायजेब, चांदी के सिक्के, दो गुल्लक और 20 हजार रुपए की नगदी ले गए।

घटना का पता पीडिता तो परिवार के साथ वापस लौटने पर लगा। परिवार वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

दूसरी घटना में वाटिका रोड निवासी अशोक नामा ने सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया कि 31 मार्च को उसका परिवार अपने रिश्तेदार के यहां पर गया था पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और 48000 रुपए और सोने चांदी के जेवरात ले गए। घटना का पता पीडिता तो परिवार के साथ वापस लौटने पर लगा। परिवार वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था।

इस पर पुलिस को सूचना दी। तीसरी घटना में बिचपड़ी निवासी लालचंद ने मामला दर्ज करवाया कि 23 मार्च को रिवार के साथ बाहर गए थे पीछे से चोर मकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और अलमारी से साढ़े 6 लाख रुपए और सोने-चांदी के जेवरात ले गए। घटना का पता पीडिता तो परिवार के साथ वापस लौटने पर लगा।

परिवार वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ था और कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here