जयपुर। गांधीनगर थाने इलाके में स्थित ओटीएस में एक महिला अधिकारी के सरकारी क्वार्टर से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चोरी हो गई। मामले की जांच पुलिस कर रही है। पीडिता ने पडौसी पर ही चोरी का शक जाहिर किया है।
पुलिस के अनुसार ओटीएस कैम्पस जेएलएन मार्ग निवासी डॉ अमृता कौर ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने कार्यालय गई थी पीछे से घर में चोरी हो गई। चोरी की जानकारी उसे घर लौटने पर लगी। उसके घर से सोने का हार, मंगलसूत्र, कान की मुरकी, कान की कनौती, माथे की रखडी, कानों के टॉप्स, सोने की चेन, सोने की चेन का पेंडल, 10 अंगूठियां, मूंगा की अंगूठी, सोने की पायल, चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, सोने के बिछवा, 50 हजार, पर्स से 9 हजार, सामान के डिब्बों में से 50 हजार, सहित कई बैग व सामान चोरी हो गए।
पीडिता को शक है कि उसके घर पर गुंजन गर्ग और उसकी मां ने चोरी की है। जांच अधिकारी एएसआई धर्म सिंह ने बताया कि पीडिता ने अपने पडौसी पर ही चोरी का शक जाहिर कर शिकायत दी है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पीडिता ओटीएस में अधिकारी है। उनके सरकारी क्वार्टर से ही चोरी हुई है। मौका मुआवना कर जांच की जा रही है। इस मामले में पीडिता के साथ आरोपियों से भी जानकारी ली जा रही है।