जयपुर। गांधी नगर थाना इलाके में बदमाश कार के पीछे की साइड का शीशा तोड़कर 10 लाख रुपए की ज्वैलरी सहित अन्य सामान ले गए। पीडित दम्पती जेकेके आए थे। पुलिस के अनुसार मुहाना रोड मानसरोवर निवासी संजीव बंसल ने मामला दर्ज करवाया कि वह पत्नी अंजली बंसल के साथ जेकेके आया था। उसने अपनी कार राजस्थान कॉलेज के सामने एनसीसी कार्यालय के गेट के पास खड़ी की थी।
जेकेके जाकर वापस लौटे तो कार के पीछे के साइड वाला छोटा शीशा तोड़कर बदमाश दो बैग, जैकेट, लेपटॉप सहित बैग, पैन ड्राइव, 10 लाख रुपए की ज्वैलरी और जरुरी दस्तावेज सहित अन्य सामान ले गए। घटना 15 दिसम्बर की है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल भरत लाल कर रहे है।




















