जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में एक विला से 18 लाख के सोने-चांदी के गहने-बर्तन चोरी का मामला सामने आया है। परिवार रिश्तेदार से मिलने के लिए गया था। बदमाशों ने गेट तोड़कर विला में वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया कि राजावास के ईडन गार्डन निवासी रमेश चन्द माहेश्वरी (74) के विला में चोरी हुई। वह शाम करीब 7 बजे पत्नी के साथ सिविल लाइन अपने भाई से मिलने घर गए थे। पीछे से चोरों ने सूने विला को चोरी के लिए निशाना बनाया।
विला के दो गेट तोड़कर बदमाश अंदर घुसे। अलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के गहने और बर्तन चोरी कर ले गए। जाते समय बदमाश विला से सीसीटीवी की डीवीआर भी चोरी कर ले गए। रात करीब 10 बजे वापस लौटने पर चोरी की वारदात का पता चला। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।
बाइक सवार बदमाश युवक के बैग से निकाल ले गया नकदी व मोबाइल
गांधी नगर थाना इलाके में बाइक सवार बदमाश एक युवक के बैग से नकदी व मोबाइल निकाल कर ले गया।
पुलिस के अनुसार करनाल निवासी धर्मसिंह अपने घर जाने के लिए नारायण सिंह सर्किल पर खड़ा था इसी दौरान बाइक सवार एक युवक आया और उससे कहा कि वह भी कार से रोहतक तक चलेगा। इसके बाद वह कार में बैठ गया। इसी दौरान युवक उसके बैग से मोबाइल और नकदी निकाल कर ले गया। ठगी का पता उसे बैग संभालने पर लगा। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लिफ्ट लेकर घर पहुंची महिला, चाय पीने को रोका तो पीछे से 2 लाख व जेवरात ले गया बदमाश
एक महिला बाजार में एक युवक से लिफ्ट लेकर घर पहुंची। घर पहुंचने पर महिला ने युवक से चाय पीने के लिए रुकने को कहा और वह चाय बनाने के लिए अंदर चली गई। वह चाय बनाकर वापस लौटी तो युवक नहीं मिला। जब उसने घर में रखा सामान संभाला तो 2 लाख रुपए, सोने के पातडियां और जेवरात गायब मिले। इस पर पीडिता के बेटे ने चाकसू थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार सेवापुरा कांदेडा निवासी मुकेश कुमार यादव ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मां कांदेडा एसबीआई बैंक के बाहर से एक युवक से लिफ्ट लेकर 25 जून को घर पहुंची थी। अनजान युवक को उसकी मां ने चाय के लिए रोका। वह चाय बनाने में जुट गई। पीछे से युवक उसके घर से दो लाख रुपए, दो मोहर की सोने की देवताओं की पातडियां और जेवरात लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हुलिए के आधार पर युवक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।




















