खिड़की तोड़कर फाइनेंस कारोबारी के घर से लाखों के जेवरात-नकदी चोरी

0
161

जयपुर। रामनगरिया थाना इलाके में खिड़की तोड़कर चोर एक फाइनेंस कारोबारी के घर में घुसे और अलमारी में रखे लाखों रुपए के गहने-कैश चोरी कर ले गए। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में नकाबपोश बदमाशों की करतूत कैद हो गई। फुटेज के आधार पर पुलिस दोनों चोरों की तलाश कर रही है।

जांच अधिकारी एएसआई छुट्टन लाल ने बताया कि रामनगरिया के क्रिमसन कोर्ट में फाइनेंस कारोबारी आदित्य कुमार शर्मा का घर है। 25 मार्च को वह परिवार के साथ होली खेलने अपने गांव गंगापुर सिटी गए थे। 26 मार्च की रात बदमाशों ने सूने घर को निशाना बनाया। बदमाश पहले घर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। अलमारी में रखे करीब 15 लाख रुपए कीमत के गहने और 3.50 लाख रुपए चोरी कर ले गए। 27 मार्च की सुबह पड़ोसियों ने घर में चोरी की सूचना फाइनेंस कारोबारी आदित्य को दी। परिवार जयपुर पहुंचा तो घर में सामान बिखरा हुआ था। अलमारी से गहने और कैश गायब थे।

इसके बाद रामनगरिया थाने में 29 मार्च को मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत जुटाए। विला के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में नकाबपोश चोरों की करतूत कैद मिली। देर रात नकाबपोश दो बदमाश मेन गेट कूदकर घर में घुसे। बैग में साथ लाए औजार से हॉल की खिड़की तोड़कर बदमाश घर के अंदर दाखिल हुए। अलमारी के लॉकर को तोड़कर गहने-कैश चोरी कर फरार हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here