झोटवाड़ा ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाला अमृसर में गिरफ्तार

0
263

जयपुर। झोटवाड़ा इलाके में ज्वेलरी शॉप पर चोरी कर पुलिस को गच्चा देने वाला शातिर नकबजन को अमृतसर पुलिस ने चोरी की मोटरसाईकिल समेंत गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में अमृतसर पुलिस ने शातिर नकबजन की गिरफ्तारी की सूचना झोटवाड़ा पुलिस को दे दी है।

एसीपी रिषभ भोला ने बताया कि थाना सिविल लाइन अमृतसर ने पुलिस नाकाबंदी के दौरान अवैध वाहनों की चेकिंग कर रहीं थी। नाकाबंदी के दौरान ध्रुव सोढ़ी (23)निवासी अमृतसर को चोरी की मोटरसाईकिल से कहीं जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को रोकर बाइक के दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की। संदिग्ध लगने पर पुलिस ने आरोपी को थाने लाकर गहतना से पूछताछ की।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ध्रुव सोढी झोटवाड़ा इलाके में ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने की वारदात को लेकर वांछित चल रहा है। आरोपी लंबे समय से पुलिस से बचता फिर रहा था। अमृतसर पुलिस ने इस मामले की जानकारी झोटवाड़ा थाना पुलिस को दे दी है। जल्द ही झोटवाड़ा थाना पुलिस उसे जयपुर लाने के लिए अमृतसर के रवाना होगी। संभावना जताई जा रहीं है कि आरोपी से अन्य कई वारदातों के खुलासे हो सकते है।

पुलिस ने शातिर नकबजन को धर-दबोचा

खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन को धर-दबोचा है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन रामजीत मीणा निवासी टोडा जिला करौली हाल जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से चुराए गए जेवरात भी बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित इलाके में दिन के समय पैदल घूमते हुए सूने मकानों की रेकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here