जिनेश कुमार जैन बने इंडियन एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी सचिव

0
112

जयपुर। जयपुर निवासी जिनेश कुमार जैन को उनके निरंतर सामाजिक योगदान, उत्कृष्ट कार्यशैली एवं उद्योग जगत में सक्रिय भूमिका को देखते हुए इंडियन एमएसएमई चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की एक्सपोर्ट प्रमोशन कमेटी का सचिव नियुक्त किया गया है।

संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्षपंकज गुप्ता ने नियुक्ति पत्र जारी करते हुए कहा कि जैन का अनुभव, समर्पण और नेतृत्व क्षमता संगठन की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जिनेश जैन एमएसएमई उद्यमियों के विकास एवं प्रोत्साहन के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।

जिनेश कुमार जैन ने इस अवसर पर अध्यक्ष पंकज गुप्ता एवं समस्त पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन की नीतियों और उद्देश्यों के अनुरूप कार्य करते हुए उद्योग क्षेत्र के सशक्तिकरण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here