जिनेश कुमार जैन ने बत्तीस देशों में जयपुर का किया नाम रोशन

0
299

जयपुर। राजधानी जयपुर में नौ दिसम्बर से ग्यारह दिसम्बर तक आयोजित राइजिंग राजस्थान समिट में आए एक व्यक्ति का रूपये सहित अन्य सामान रखा बैग खो गया था। जिसे जयपुर मानसरोवर निवासी जिनेश कुमार जैन ने बैग और बैग में रखे एक लाख रुपये नगद, लैपटॉप, चार्जर आदि सामान बैग मालिक को नितेश गहलोत को लौटा कर अपना और अपने जैन समाज का ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश का बत्तीस देशों से आए लोगों में नाम रोशन कर दिया।

जिनेश कुमार जैन ने सांगानेर सदर थाना में नितेश गहलोत पुत्र नरेंद्र गहलोत को उसका बैग और बैग में रखें एक लाख रुपये नगद, लैपटॉप ,चार्जर ,आदि सामान पुलिस एवं भारतीय जनता पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता सुनील जैन गंगवाल, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश सोगानी एवं जवाहरात व्यवसायी आशीष तोतूका की मौजूदगी में लौटाया। इधर बैग मिलने पर नितेश गहलोत ने जिनेश कुमार जैन सहित अन्य लोगों का धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here