कबूतरबाजी की दुनिया में दिखेंगे जितेंद्र और पूजा भट्ट

0
83
Jitendra and Pooja Bhatt will be seen in the world of pigeon racing.
Jitendra and Pooja Bhatt will be seen in the world of pigeon racing.

मुंबई: निर्माता ख्याति मदान की नई फिल्म कबूतरबाजी में जितेंद्र कुमार और पूजा भट्ट मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। पंचायत, कोटा फैक्ट्री और भागवत: चैप्टर वन – राक्षस जैसे प्रोजेक्ट्स से दर्शकों का दिल जीत चुके जितेंद्र इस फिल्म में एक जुनूनी कबूतरबाज़ की भूमिका निभाएंगे, जबकि पूजा भट्ट उनकी माँ के रूप में एक गहराई भरा किरदार निभा रही हैं।

निर्मात्री ख्याति मदान ने कहा, “यह कहानी परंपरा और भावनाओं का संगम है जहाँ कबूतर उड़ते हैं, पर दिल ज़मीन पर जुड़ते हैं।”
फ़िल्म के सह-निर्माता हितेश केवल्या और डेब्यू डायरेक्टर बिलाल हसन इस मानवीय कथा को पर्दे पर उतारेंगे। कबूतरबाज़ी जैसी प्राचीन भारतीय परंपरा के इर्द-गिर्द बुनी यह कहानी विरासत, रिश्तों और जुनून की सच्ची उड़ान पेश करेगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी।
(अनिल बेदाग)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here