जितेंद्र सिंह राठौड़, सुमेर सिंह शेखावत पीएचडी चैम्बर राजस्थान के सह अध्यक्ष नियुक्त

0
79

जयपुर। वर्ष 2025-26 के लिए पुनः पीएचडी चैम्बर, राजस्थान चैप्टर ने राजस्थान के प्रसिद्द उद्योगपति सीईओ, भगवती प्लास्टिक एंड पाइप इंडस्ट्रीज, सुमेर सिंह शेखावत एवं पर्यटन जगत की जानी मानी हस्ती, सीएमडी, रॉयल डेजर्ट सफारीज प्राइवेट लिमिटेड, जैसलमेर के जितेंद्र सिंह राठौड़ को को सह अध्यक्ष नियुक्त किये हैं। ये जानकारी आज पीएचडी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव जुनेजा ने दी।

पीएचडी चैम्बर, राजस्थान चैप्टर के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया ने राठौड़ एवं शेखावत की नियुक्ति का स्वागत करते हुए कहा कि इनके मार्गदर्शन एवं सहयोग से पीएचडी चैम्बर राज्य के पर्यटन एवं प्लास्टिक उद्योग के सतत विकास में कई नवाचार एवं कार्यक्रम जैसे बॉर्डर टूरिज्म कॉन्क्लेव, पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना, राजस्थान टूरिज्म सम्मान, राजप्लास्ट के दो संस्करणों का आयोजन इत्यादि प्रमुख आयोजन कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here