धोखाधडी के मामले में आठ साल से फरार चल रहा आरोपित जितेश खोवाल गिरफ्तार

0
257
Jitesh Khowal, the accused who was absconding for eight years in a fraud case, has been arrested
Jitesh Khowal, the accused who was absconding for eight years in a fraud case, has been arrested

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस और साइबर सैल जयपुर दक्षिण ने कार्रवाई करते हुए धोखाधडी के मामले में आठ साल से फरार चल रहे आरोपित जितेश खोवाल निवासी आदर्श नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ शिप्रापथ थाना सहित जयपुर शहर के विभिन्न थानों में एनआई एक्ट के धोखाधडी के तीस से ज्यादा मामले दर्ज है।

इसके अलावा आरोपित डोकोस मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी के मामले में फरार था और साथ ही फर्जी सोसायटी के करीब सौ से अधिक फर्जी पट्टे देकर लोगों से करोडों रुपये की ठगी कर चुका है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here