जेबीआर गैंग का सरगना और 25 हजारी इनामी हिस्ट्रीशीटर जीतू चिराना गिरफ्तार

0
146

जयपुर। झुंझुनू पुलिस ने कुख्यात बदमाश और जेबीआर गैंग के मुख्य सरगना जितेन्द्र सिंह उर्फ जीतू चिराना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज राघवेन्द्र सुहासा और एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में चली इस विशेष कार्यवाही में 25 हजार रुपये के इस इनामी बदमाश को जयपुर से दस्तयाब किया गया।

एसपी उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी जीतू चिराना गोठड़ा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और वह एक संगठित गैंग का संचालन करता है। आरोपी के खिलाफ लूट, डकैती, चोरी, अपहरण और आर्म्स एक्ट जैसे संगीन जुर्मों के करीब 15 मामले दर्ज हैं। वह पिछले दो साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार चल रहा था और अपनी फरारी के दौरान लगातार स्थान बदल रहा था। पुलिस को वर्तमान में कुल 5 विभिन्न प्रकरणों में उसकी तलाश थी।

जीतू चिराना की गिरफ्तारी के पीछे 22 दिसंबर 2023 की वह घटना भी शामिल है, जिसमें उसने चिराना निवासी मोहित की कार को अपनी स्कॉर्पियो से टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार जीतू और उसके साथियों ने कार पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी। इस वारदात के बाद से ही वह मुख्य आरोपी के तौर पर फरार चल रहा था।

जयपुर में घेराबंदी कर दबोचा

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए गोठड़ा थानाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मीणा और डीएसटी प्रभारी सरदारमल के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया था। तकनीकी सहायता और मानवीय आसूचना के आधार पर पुलिस ने रविवार 28 दिसंबर को जयपुर में दबिश देकर उसे पकड़ लिया।

गैंग के अन्य सदस्यों पर भी पुलिस की नजर

पुलिस अब आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ के दौरान जेबीआर गैंग के अन्य सक्रिय सदस्यों और उनके ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जीतू चिराना की गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय संगठित अपराधों पर लगाम लगेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here