July 23, 2025, 4:46 pm
spot_imgspot_img

आईआईटी गांधीनगर में जेकेएलयू के छात्र ने लहराया परचम

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के बी.टेक छात्र लबीश बर्दिया को आईआईटी गांधीनगर में आयोजित प्रतिष्ठित इंवेंट एक्स कार्यक्रम 2025 के दौरान विशेष जूरी पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्होंने ब्रुक्सिज्म को ट्रैक करने वाला एक उपकरण विकसित किया है। ब्रुक्सिज्म एक ऐसी स्थिति है जिसमें लोग अनजाने में अपने दांत पीसते हैं।

गौरतलब है कि जर्नल ऑफ क्लिनिकल मेडिसिन में पिछले साल प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, दुनिया भर में अनुमानित 22.2 प्रतिशत लोग ब्रुक्सिज्म (नींद और जागते समय) से पीड़ित हैं। इस समस्या का समाधान प्रस्तुत करने के लिए, बर्दिया के साथ अन्य संस्थानों के दो स्टूडेंट हर्षित मिश्रा और निवेदिता आर. भी शामिल रही। आईआईटी गांधीनगर में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान, टीम ने इस समाधान को तैयार करने के लिए प्रोटोटाइपिंग और परीक्षणों के कई दौरों पर काम किया।

इन्वेंट एक्स एक प्रतिष्ठित छह-सप्ताह का आवासीय कार्यक्रम है जिसमें भारत भर के छात्र तीन-तीन लोगों की टीमों में मिलकर अपने आविष्कारों का प्रोटोटाइप तैयार करते हैं, उन्हें प्रस्तुत करते हैं और पेटेंट कराते हैं। टीम को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए जेके लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय की प्रो-वाइस-चांसलर डॉ. अलका महाजन ने कहा, “इंवेंटएक्स इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए पेटेंट योग्य आविष्कार विकसित करने का एक बेहतरीन मंच है, यहां जेकेएलयू के स्टूडेंट्स द्वारा सफलता हासिल करना एक बड़ा अचीवमेंट है, जिसमें यूनिवर्सिटी की मेंटरशिप की अहम भूमिका है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles