जेकेएलयू का डिजाइन संस्थान डॉन नॉर्मन डिज़ाइन अवार्ड के लिए चयनित

0
94

जयपुर। जेके लक्ष्मीपत यूनिवर्सिटी के डिज़ाइन संस्थान को 2025 के अंतर्राष्ट्रीय डॉन नॉर्मन डिज़ाइन अवार्ड से नवाजा जाएगा। डिजाइन के क्षेत्र में प्रभावी शिक्षा के लिए दिए जाने वाले इस पुरस्कार को 20 नवंबर को सिंगापुर में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम के दौरान दिया जाएगा।

जेकेएलयू का डिज़ाइन संस्थान इस वर्ष इस पुरस्कार के लिए चयनित भारत का एकमात्र डिज़ाइन संस्थान है, जिसमें अमेरिका, मेक्सिको, हंगरी, इज़राइल, यूके, न्यूज़ीलैंड और ब्राज़ील के संस्थान भी शामिल हैं। इस पुरस्कार के द्वारा दुनिया के उन शिक्षा कार्यक्रमों को सम्मानित किया जय है जो “मानवता-केंद्रित डिज़ाइन शिक्षा में उत्कृष्टता” पर कार्य करते है।

डॉन नॉर्मन डिज़ाइन अवार्ड की स्थापना प्रोफेसर डॉन नॉर्मन ने की थी, जो डिज़ाइन की दुनिया में एक प्रमुख व्यक्ति हैं और जिनका प्रतिष्ठित करियर लेखक, शिक्षक, संस्थापक, सलाहकार, और एप्पल और एचपी जैसी प्रसिद्ध कंपनियों में कार्यकारी के रूप में रहा है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के मिलने पर जेकेएलयू के वाइस चांसलर प्रोफेसर विजयशेखर चेल्लबोइना ने कहा कि डिज़ाइन संस्थान ने अपने डिजाइन के बैचलर और मास्टर कार्यक्रमों में जो अभिनव शैक्षिक दृष्टिकोण अपनाया है, वह अगली पीढ़ी के डिज़ाइन लीडर्स को तैयार करने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

यही वजह है कि इस पुरस्कार के लिए पूरे देश से सिर्फ हमें ही नामित किया गया है। जेकेएलयू के डिजाइन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर ए बालासुब्रमणियम ने इस पुरस्कार के लिए नामित होने पर खुशी व्यक्त की, उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार हमारे सिस्टम थिंकिंग दृष्टिकोण और शैक्षिक पद्धति को मान्यता प्रदान करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here