ईडीआईआई व आईआईएलएम की संयुक्त पहल : शुरू होगा नया स्नातकोतर कार्यक्रम ‘ईएफबीएम’

0
212
Joint initiative of EDII and IILM:
Joint initiative of EDII and IILM:

जयपुर। अपने स्टार्टअप के जरिए बिजनेस को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अब प्रदेश के इंटरप्रन्योर को अब देश के अन्य किसी राज्य में जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, जयपुर और एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, अहमदाबाद संयुक्त रूप से उद्यमिता एवं पारिवारिक व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं। इस कार्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

आवेदन के बाद आवेदकों को ऑनलाइन परीक्षा व इंटरव्यू में सफल होने पर इस शॉर्ट टर्म कोर्स में प्रवेश मिल सकेगा। यह जानकारी आईआईएलएम एकेडमी ऑफ हायर लर्निंग, जयपुर के डायरेक्टर डॉ. डॉ समर साराभाई ने दी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम आईआईएलएम और ईडीआईआई के संकायों द्वारा संचालित किया जाएगा। 11 महीने के इस कार्यक्रम को 4 चरणों में विभाजित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण ईडीआईआई, अहमदाबाद में 3 महीने का विशेष पाठ्यक्रम होगा, जिसमें स्पिन-ऑफ वेंचर्स, बिज़नेस डायवर्सिफिकेशन और अंतर्राष्ट्रीयकरण रणनीतियाँ शामिल होंगी। चीन और यूरोप में विशिष्ट उद्योग आवश्यकताओं और सहयोग के अवसरों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए 2 महीने का वैकल्पिक अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण भी होगा।

आईआईएलएम के निदेशक डॉ. समर साराभाई ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए कुल 60 सीट हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चार अक्तूबर से क्लासेज शुरू होंगी।

इस मौके पर उद्यमिता एवं पारिवारिक व्यवसाय प्रबंधन पाठ्यक्रम का ब्रोशर लांच किया गया। कार्यक्रम में एसोसिएट डीन प्रो. पुनीत पाण्डेय, प्रोग्राम चेयर प्रो. अभिषेक शर्मा, प्रो. एसएस दूबे, प्रो. चंचल कुशवाहा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here