जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने लॉन्च की ऑल-न्यू हेक्टर उन्नत डिज़ाइन

0
94
JSW MG Motor India launches the all-new Hector with advanced design.
JSW MG Motor India launches the all-new Hector with advanced design.

जयपुर। जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने ऑल-न्यू एमजी हेक्टर के लॉन्च की घोषणा की। यह एसयूवी सेगमेंट में बोल्ड डिज़ाइन, बेजोड़ आराम, अग्रणी तकनीक और डायनामिक ड्राइविंग अनुभव के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। ऑल-न्यू हेक्टर में नया फ्रंट और रियर बंपर डिज़ाइन है। साथ ही बिल्कुल नया ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स और दो नए रंग—सेलेडॉन ब्लू और पर्ल व्हाइट—शामिल हैं। जयपुर में आयोजित शो रूम पर ऑल-न्यू हेक्टर लांच समारोह में प्रमोद महनोत एवं राज महनोत (मुख्य अतिथि), गौरव जैन (डीलर प्रिंसिपल) सुधीर कुमार (आरएसएम- एमजी मोटर इंडिया) एवं मिस ज्योत्सना दुआ (हेड कस्टमर रिलेशन्स – एमजी मोटर इंडिया) उपस्थित थे।

इसके इंटीरियर्स में 5-सीटर वेरिएंट के लिए ड्यूल टोन आइस ग्रे थीम और 6 व 7-सीटर वेरिएंट्स के लिए ड्यूल टोन अर्बन टैन थीम दी गई है। यह केबिन को और अधिक प्रीमियम व आकर्षक बनाती है। ऑल-न्यू एमजी हेक्टर रेंज की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपए (केवल सीमित इकाइयों के लिए) है।

ऑल-न्यू एमजी हेक्टर में नया औरा हेक्स ग्रिल दिया गया है, जो मजबूती और सटीकता का प्रतीक है। इसके साथ फ्रंट और रियर में नए औरा स्कल्प्ट बंपर्स हैं, जो हर एंगल से एक मस्क्युलर और आत्मविश्वासी स्टांस देते हैं। औरा बोल्ट अलॉय व्हील्स को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि वे खड़े-खड़े भी ताकत और स्टाइल का एहसास कराएं। नए एक्सटीरियर रंग—सेलेडॉन ब्लू और पर्ल व्हाइट—इसके आधुनिक और प्रीमियम लुक को और निखारते हैं।

ऑल-न्यू एमजी हेक्टर के शानदार इंटीरियर्स में अब दो नए कलर थीम्स मिलते हैं—

  • ड्यूल टोन अर्बन टैन (6 और 7-सीटर वेरिएंट्स के लिए), जो आधुनिक शहरी सौंदर्य से प्रेरित है और गर्मजोशी भरा है। यह लग्ज़री का अहसास देता है।
  • ड्यूल टोन आइस ग्रे 5-सीटर वेरिएंट के लिए है। इसमें ब्लैक-ग्रे पैलेट के साथ एक रिफाइंड और टेक-फॉरवर्ड माहौल मिलता है।

इंटीरियर्स को हाइड्रा ग्लोस फिनिश एक्सेंट्स के साथ और बेहतर बनाया गया है। इनमें हाइड्रोफोबिक ब्लैक-ब्लू इंसर्ट्स हैं जो गहराई, एलिगेंस और लंबे समय तक टिकाऊपन देते हैं। इसके साथ फैब्रिक सीट इंसर्ट्स, लेदर पैक (डैशबोर्ड, डोर्स और कंसोल), फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, टिल्ट व टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग और 6-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट दी गई है, जो आराम और प्रैक्टिकलिटी का बेहतरीन संतुलन बनाती है।

ऑल-न्यू हेक्टर का इन्फोटेनमेंट अनुभव भी शानदार है। सेगमेंट की सबसे बड़ी 14-इंच एचडी पोर्ट्रेट टचस्क्रीन के साथ अब स्मार्ट बूस्ट तकनीक से और तेज़ व स्मूथ हो गया है। इससे सिस्टम का रिस्पॉन्स बेहतर होता है और प्रीमियम डिजिटल अनुभव मिलता है।

इसके साथ सेगमेंट में पहली बार आई स्वाइप टच जेस्चर कंट्रोल दिया गया है, जिससे दो और तीन उंगलियों के स्वाइप से एसी, म्यूज़िक और नेविगेशन जैसे फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है।

डिजिटल ब्लूटूथ की और की शेयरिंग, प्रीडिक्टिव मेंटेनेंस अलर्ट्स (सेगमेंट में पहली बार), रिमोट एसी कंट्रोल जैसी सुविधाएं स्मार्टफोन जैसा सहज अनुभव देती हैं।

17.78 सेमी की फुल डिजिटल क्लस्टर एलसीडी स्क्रीन ड्राइवर को एक आधुनिक और सहज इंटरफेस प्रदान करती है।

लॉन्च के अवसर पर अनुराग मेहरोत्रा, मैनेजिंग डायरेक्टर, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने कहा,

“हेक्टर हमारा पहला नेमप्लेट था और जल्द ही यह एमजी ब्रांड का पर्याय बन गया। आज तक 1.5 लाख से अधिक ग्राहकों ने इसे पसंद किया है। ऑल-न्यू एमजी हेक्टर के साथ हम इसके डिज़ाइन, कम्फर्ट और टेक्नोलॉजी को और ऊंचे स्तर पर ले जा रहे हैं। हमारा मानना है कि उन्नत मोबिलिटी कुछ लोगों तक सीमित नहीं होनी चाहिए। ऑल-न्यू हेक्टर टेक्नोलॉजी को और अधिक लोकप्रिय बनाते हुए प्रीमियम एसयूवी सेगमेंट में नए मानक स्थापित करेगा।”

ऑल-न्यू हेक्टर में 360° एचडी कैमरा विद व्हील व्यू दिया गया है, जो पार्किंग और तंग जगहों में ड्राइविंग को आसान बनाता है और टायर-लेवल तक की विज़िबिलिटी देता है।

इसके अलावा इसमें ABS, EBD, ESP, TCS, हिल होल्ड कंट्रोल और ब्रेक असिस्ट जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ( सीवीटी और एमटी) के साथ यह 143 पीएस पावर और 250 Nm टॉर्क देता है, जिससे हेक्टर पहले से ज्यादा पावरफुल, स्मार्ट और फ्यूचर-रेडी बनी है।

2019 में भारत की पहली इंटरनेट कार के रूप में लॉन्च हुई एमजी हेक्टर आज भी टेक्नोलॉजी, सेफ्टी और स्टाइल के नए मानक स्थापित कर रही है। इसमें डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, 14-इंच एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-कलर एम्बिएंट मूड लाइटिंग, 70+ फीचर्स वाली आई स्मार्ट कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, और एडवांस्ड ADAS शामिल हैं।

साथ ही इसमें पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, स्मार्ट की, एंटी-थेफ्ट इम्मोबिलाइज़र, पावर्ड टेलगेट, पीएम 2.5 एयर प्यूरिफायर, रेन सेंसिंग वाइपर्स, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और आई स्मार्ट ऐप के जरिए रिमोट ऑडियो, एसी और मूड लाइट कंट्रोल भी मिलता है।

ऑल-न्यू हेक्टर को 100% ऑन-रोड प्राइस फंडिंग (84 महीने/7 साल तक) पर खरीदा जा सकता है। साथ ही एक्सेसरीज़ पर भी 100% फंडिंग सपोर्ट उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here