गरीबों और असहायों के लिए मसीहा बनी न्यू इन्फिनिटी एंटरप्राइजेज

0
79

जयपुर। समाज में सेवा और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए न्यू इन्फिनिटी इंटरप्राइजेज जरूरतमंदों के लिए मसीहा बनकर उभरी है। संस्था द्वारा लगातार किए जा रहे सेवा कार्यों से लाचार, गरीब और बेसहारा लोगों को राहत मिल रही है। संस्था का उद्देश्य दूसरों के दुख-दर्द को अपना समझकर सेवा करना है, जो उसकी कार्यशैली में स्पष्ट रूप से झलकता है।

संस्था की ओर से जयपुर के जेके लोन अस्पताल के बाहर जरूरतमंदों और मरीजों के परिजनों को निशुल्क भोजन वितरित किया गया। अस्पताल परिसर के बाहर बैठे गरीब, असहाय और दूर-दराज से आए मरीजों के परिजनों ने संस्था की इस पहल की सराहना की। भोजन वितरण के दौरान लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला और कई जरूरतमंद भोजन के लिए पहले से ही प्रतीक्षा करते नजर आए।

संस्था के सदस्यों ने बताया कि न्यू इन्फिनिटी इंटरप्राइजेज राजधानी जयपुर में विभिन्न अस्पतालों के बाहर नियमित रूप से निशुल्क भोजन वितरण करती है, ताकि इलाज के दौरान आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को भोजन की चिंता न करनी पड़े।

इस सेवा कार्य में सुमित्रा जांगिड़, अंकित कुमावत, श्रीकांत जांगिड, आशीष जोशी, यश जांगिड़, बीना कंवर, दुर्गा कटारिया, कौशल्या चौधरी, कृष्णा चौधरी, भावेश जांगिड, मनोज शर्मा और सीमा जांगिड़ सहित संस्था के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा। संस्था की यह पहल समाज में मानवता, करुणा और सेवा भाव का प्रेरणादायी उदाहरण बन रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here