नगर परिषद के सभापति के लिए कनिष्ठ सहायक एवं प्राइवेट व्यक्ति तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
56
Junior assistant and private person arrested for taking bribe of thirty thousand rupees for the Chairman of Nagar Parishad
Junior assistant and private person arrested for taking bribe of thirty thousand rupees for the Chairman of Nagar Parishad

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)की झालावाड़ टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए नगर परिषद झालावाड़ के सभापति संजय शुक्ला कहे अनुसार कनिष्ठ सहायक आकाश कलोसियां एवं प्राइवेट व्यक्ति अजय कुमार को परिवादी से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी की झालावाड़ टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी गांव मुण्डेरी में भूमि स्थित है,जिसका खसरा नम्बर 380 है, को पर्यटन इकाई भवन (मोटेल) में कन्वर्जन पट्टा की फाइल नगर परिषद झालावाड़ में गत 4 वर्षों से पेंडिंग पड़ी है। जिसकी पॉवर ऑफ अटॉर्नी उसके नाम है, जिसकी 90क कार्यवाही सहित आयुक्त के हस्ताक्षर व समस्त राशि जमा करवा रखी है।

जिस पर पट्टा जारी करने के लिये सभापति संजय शुक्ला के हस्ताक्षर होना शेष है। उक्त फाइल पर हस्ताक्षर के लिये परिवादी सभापति संजय शुक्ला से मिला तो उन्होने हस्ताक्षर करने के लिये 50 हजार रुपये की मांग की गई। जिस पर रिश्वत मांग का सत्यापन कराने पर परिवादी के हाथा-जोड़ी करने पर सभापति संजय शुक्ला द्वारा 40 हजार रुपये कागज पर लिखकर परिवादी को बताया।

परन्तु परिवादी ने सभापति से कहा कि वह 30 हजार रुपये ही देगा। इस पर सभापति द्वारा कनिष्ठ सहायक आकाश से मिलने के लिये कहां गया। परिवादी फिर कनिष्ठ आकाश कलोसियां से मिला तो उसने कहा कि उसके पास सभापति का कॉल आया था, उन्होंने 40 हजार रुपये की कहां है। वह सभापति संजय शुक्ला से पूछकर उनके बताए अनुसार व्यक्ति को रुपये दिलवाउंगा। परिवादी द्वारा कार्यालय में पेश सबूत के अनुसार रिश्वत मांग सत्यापन प्रमाणित पाया गया।

जिस पर सोमवार को ट्रेप की कार्रवाई करते हुए सभापति संजय शुक्ला के लिए कनिष्ठ सहायक आकाश कलोसियां ने प्राइवेट व्यक्ति अजय कुमार मारवाड़ा को तीस हजार रुपये की रिश्वत राशि दिलवाई। जिस पर एसीबी की टीम ने कनिष्ठ सहायक आकाश कलोसियां और प्राइवेट व्यक्ति अजय कुमार को रंगे हाथो पकड़ा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here