समग्र शिक्षा अभियान का कनिष्ठ अभियंता एक लाख तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

0
234
Junior engineer of Samagra Shiksha Abhiyan caught taking bribe of one lakh thirty thousand rupees
Junior engineer of Samagra Shiksha Abhiyan caught taking bribe of one lakh thirty thousand rupees

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की चित्तौडगढ़ टीम ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए हुये समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक अरनोद जिला प्रतापगढ़ के कनिष्ठ अभियंता को परिवादी से एक लाख तीस हजार रुपये रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार किया गया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशकहेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की चित्तौड़गढ़ टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक अरनोद में विद्यालय में लेबोरेट्री निर्माण कार्य के कुल 82 लाख रुपये के फाइनल बिल पास करने की एवज में समग्र शिक्षा अभियान ब्लॉक अरनोद जिला प्रतापगढ़ के कनिष्ठ अभियंता आशुतोष सुथार 1 लाख 80 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर रहा है।

एसीबी चित्तौड़गढ़ टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाश सांदू के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुये कनिष्ठ अभियंता आशुतोष सुथार को 1 लाख 30 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा है। उल्लेखनीय है कि आरोपी कनिष्ठ अभियंता आशुतोष सुथार द्वारा शिकायत के सत्यापन के दौरान भी परिवादी से 50 हजार रुपये रिश्वत के रूप में वसूल कर लिये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here