जयपुर। जवाहर कला केन्द्र की ओर से ग्रीष्मावकाश के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी ‘जूनियर समर कैंप’ का आयोजन किया जा रहा है। कैंप का शुभारंभ 16 मई को प्रातः 8 बजे जवाहर कला केन्द्र परिसर में होगा।
यह समर कैंप बच्चों की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और प्रतिभा को संवारने का एक बेहतरीन अवसर है, जिसमें 5 से 17 वर्ष की आयु के बच्चे भाग ले रहे हैं। कैंप में कुल 18 कलात्मक एवं सृजनात्मक विधाओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 20 जून तक जारी रहेगा। कैंप में गायन, बांसुरी, तबला, सिंथेसाईज़र, पियानो, राजस्थानी लोक नृत्य, कथक, समसामयिक नृत्य, नाट्य कला, कठपुतली मेकिंग एवं संचालन, फड़ मेकिंग, फोटोग्राफी, प्रिंट मेकिंग, पोट्रेट, विजुअल स्टोरी टेलिंग, स्टोरी ट्री, ब्लॉग राइटिंग, कैलीग्राफी एवं कैरिकेचर विधा का प्रशिक्षण दिया जाएगा।