जयपुर। राजधानी जयपुर के मुहाना थाना इलाके में एक मकान में कच्छा-बनियान गैंग के बदमाशों के घुसने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नकाबपोश बदमाशों ने घर में घुसने के लिए खिड़कियां तोड़ी। घर में सो रहे लोगों के जागने पर बदमाश पत्थर फेंककर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि थाना इलाके के गणेश नगर में बोद्धूराम और बाबूलाल चौधरी ने मामला दर्ज करवाया है कि उनके मकान में मंगलवार की रात को कच्छा-बनियान गैंग के बदमाश दीवार फांदकर मकान में अंदर घुसे। सभी बदमाशों ने कच्छा और बनियान पहना हुआ था। इसके साथ ही मुंह पर कपड़े का नकाब डाला हुआ था। घर में घुसने के लिए बदमाशों ने टॉर्च जलाकर अंदर देखा।
टॉर्च की रोशनी के चलते हॉल में सो रही बुजुर्ग माँ जाग गई। बाहर से रोशनी आने की उन्होंने परिवार के अन्य लोगों को जगा कर बताया। परिवार के लोगों के जागने के दौरान नकाबपोश चार बदमाश अंदर प्रवेश के लिए मकान की दो खिड़कियां तोड़ते दिखे। परिवार के लोगों के शोर शराबा करने पर चोरों ने उन पर पत्थर फेंके।
पत्थर फेंकते हुए बदमाश वहां से फरार हो गए। कच्छा-बनियान गैंग के बदमाशों के मकान में चोरी के लिए घुसने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने पर नकाबपोश छह बदमाश नजर आए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।