कालाडेरा पुलिस ने किया बाइक चोरी का खुलासा, दो बाइक चोरों को भेजा जेल

0
134
Kaladera police revealed bike theft, two bike thieves sent to jail
Kaladera police revealed bike theft, two bike thieves sent to jail

जयपुर। कालाडेरा पुलिस थाने की विशेष टीम ने पिछले दिनों थाना इलाके के रीको औद्योगिक क्षेत्र के पास हरिदेव जी की ढाणी से चोरी हुई बाइक चोरी की वारदात का पर्दाफाश कर दो बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चुराई गई बाइक भी बरामद कर ली गई। पुलिस थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि 16 मार्च को परिवादी ग्राम नोपुरा हस्तेडा निवासी बाबूलाल यादव पुत्र कजोड मल ने अपनी बाइक चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था।

जिसके बाद वारदात का खुलासा करने व आरोपियों की शिघ्र गिरफ्तारी व माल बरामदगी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण रजनीश पूनियां आरपीएस के निर्देशन व वृताधिकारी गोविन्दगढ राजेश जांगिड़ आरपीएस के सुपरविजन एवं कालाडेरा पुलिस थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के नेतृत्व में पुलिस की विशेष टीम का गठन किया। जिसमें जगन लाल हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल महेश, सुभाष, नीरज व राहुल को शामिल किया गया।

बाद में गठित टीम ने आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता से बाइक चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों का पता लगाकर आरोपी 29 वर्षीय ईश्वर लाल उर्फ बलराम पुत्र कैलाश चन्द मीणा निवासी जालसू थाना कालाडेरा व 26 वर्षीय राकेश वर्मा उर्फ टींकू पुत्र नृसिंहलाल बलाई निवासी खपरिया थाना कालाडेरा को दस्तयाब कर गहनता से पूछताछ की गई तो दोनों ने बाइक चोरी की वारदात करना स्वीकार किया।

जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई बाइक बिना नम्बरी बजाज प्लेटीना को बरामद किया। बाद में पुलिस ने दोनों बाइक चोरों को न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here