मुरलीपुरा में वार्षिकोत्सव से पूर्व निकली कलश यात्रा

0
251

जयपुर। श्री श्याम मित्र परिवार सेवा समिति ,मुरलीपुरा स्कीम का दो दिवसीय 31 वां वार्षिकोत्सव मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ। कलशयात्रा प्रतापनगर विस्तार स्थित माताजी के मंदिर से गाजे बाजे के साथ रवाना हुई।

बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगल गीत गाती चल रही थीं। श्याम प्रभु के रथ के साथ निकली कलश यात्रा में श्रद्धालु हाथ में ध्वज थामे खाटू नरेश के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया गया। विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा मुरलीपुरा सर्किल पहुंची। यहां श्याम प्रभु की महाआरती हुई।

आज होगा श्याम प्रभु का गुणगान:

श्री श्याम मित्र परिवार सेवा समिति , मुरलीपुरा स्कीम के अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ ने बताया कि बुधवार को शाम सवा चार बजे अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर श्याम भजन संध्या का शुभारंभ किया जाएगा। फूलों से सजे दरबार में पुष्प और इत्र वर्षा के बीच रजनी राजस्थानी, मनोज शर्मा, अजय शर्मा, महेश परमार सहित अन्य भजन गायक श्याम प्रभु का भजनों से गुणगान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here