जयपुर। खेजडे वाले बाबा ,बुडथल रोड ,गोनेर में सोमवार को ठाकुरजी मंदिर से कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया। जिसमें एक ही परिधान में सैकड़ो की संख्या में महिला कलश यात्रा में शामिल हुई। जिसमें महिलाओं ने ठाकुरजी के भजन गाती हुई एक किलोमीटर की यात्रा तय की। ये कलश यात्रा ठाकुरजी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर खेजड़े वाले मंदिर पहुंची।
मंदिर पुजारी भौरी लाल ने बताया कि आगामी धार्मिक कार्यक्रम में रामदरबार ,राधा कृष्ण ,मीन अवतार ,दुर्गामाता व चौथ माता की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा 15 दिसंबर शुक्रवार को प्रात 11 बजे की जाएगी ।जिसके पश्चात दोपहर तीन बजे तक पूर्ण आहुति के बाद भक्तगणों को पंगत प्रसादी परोसी जाएगी।