सामूहिक विवाह सम्मेलन की पूर्व संध्या पर निकली कलश यात्रा

0
73

जयपुर। श्री शिवशक्ति नवयुवक मंडल संस्थान की और से चार जुलाई को गोनेर रोड पर बीपीएल गोदाम के सामने स्थित किशन महल गार्डन में तृतीय विवाह सम्मेलन और श्याम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। आर्थिक रूप से कमजोर चार कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। गुरुवार को लक्ष्मीनगर बी से गाजेबाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। सभी महिलाएं सिर पर कलश लेकर चुनरी की साड़ी पहन कर चल रही थी।

आयोजन स्थल पर कलश यात्रा की अगवानी की गई। शुक्रवार 4 जुलाई को सामूहिक विवाह संपन्न होगा। इसके बाद भजन संध्या होगी। श्याम प्रभु के दरबार में कुमार गिरार्ज शरण, मनीष गर्ग, गोपाल सेन, अमित नामा, राज राठौड़, मनोज शर्मा, महेश परमार, अभिषेक नामा, सौरव शर्मा, गौत्तम शर्मा, राहुल खंडेलवाल, प्रभा वर्मा, सोनू छीपा, सागर शर्मा सहित अनेक भजन गायक श्याम प्रभु का गुणगान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here