कल्याण जी पदयात्रा: रिमझिम फुहारों के बीच शाही लवाजमे के साथ रवाना हुई लक्खी पदयात्रा

0
39

जयपुर। रिमझिम फुहारों के बीच गूंजते कल्याण धणी के जयकारे…, जहां तक नजर जाए वहां तक दिखाई देता श्रद्धालुओं का हुजूम…,हर ओर छाये भगवा ध्वज….। यह दृश्य था गुरुवार को श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की 60वीं लक्खी पदयात्रा का। सुबह चौड़ा रास्ता स्थित श्री ताडक़ेश्वर महादेव मंदिर से बाजे-गाजे, ढोल-नगाड़ों और म्हारा डिग्गीपुरी का राजा.. जैसे भक्ति गीतों की गूंज के बीच हजारों श्रद्धालु महिला-पुरुष व बच्चे-बच्चियां नाचते-गाते श्री कल्याण जी के दर्शन के लिए डिग्गी के लिए रवाना हुए।

पदयात्रा का शुभारंभ विधिवत रूप से केसरिया निशान की पूजा-अर्चना के साथ हुआ। इस श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी की 60वीं लक्खी पदयात्रा को उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, त्रिवेणी धाम के राम रिछपाल दास महाराज, स्वामी अवधेशाचार्य महाराज, स्वामी राघवेन्द्र सहित अन्य ने भगवा ध्वज फहराकर लक्खी पदयात्रा को रवाना किया।

श्री कल्याण जी डिग्गी पुरी लक्खी पदयात्रा संघ जयपुर के अध्यक्ष श्रीजी शर्मा, महामंत्री अजीत कुमार शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण और साफा पहनाकर अभिनंदन किया। जैसे ही मुख्य ध्वज मंदिर के बाहर आया तो उपस्थित हजारों की संख्या में पदयात्रियों ने जयकारों से चौड़ा रास्ता को गुंजायमान कर दिया। हाथी, ऊंट, घोड़े, बैंड के लवाजमे ने पदयात्रा में चार चांद लगा दिए। वहीं भगवान शंकर, हनुमानजी, गणेशजी के स्वरूप आकर्षण का केन्द्र रहे।

सीकर रोड, दिल्ली रोड, आगरा रोड सहित विभिन्न मार्र्गों से श्रद्धालुओं का सैलाब तडक़े ही जयपुर पहुंच चुका था। गोविंद देवजी के दर्शन के बाद सभी श्रद्धालु चौड़ा रास्ता में एकत्रित हुए, जहां से मुख्य पदयात्रा का शुभारंभ हुआ। सबसे पहले कल्याण जी मंदिर में धोक देकर पदयात्री रामनिवास बाग होते हुए मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे। फिर टोंक रोड की ओर कूच किया। सांगानेर होते हुए यह पदयात्रा डिग्गीपुरी की ओर बढ़ गई। इस यात्रा में शिव-पार्वती, हनुमान और राधा-कृष्ण की भव्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। वहीं हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति वाली इस यात्रा में कई लोग कनक दंडवत करते हुए आगे बढ़ते नजर आए।

बारिश ने बढ़ाया उत्साह

रिमझिम बारिश ने पदयात्रियों का उत्साह कई गुणा कर दिया। रंग- बिरंगे परिधानों में पदयात्री नाचते-गाते आगे बढ़ रहे थे। सिर पर आवश्यक सामान की पोटली लेकर चल रहे पद यात्रियों में बड़ी संख्या में युवा और बच्चे भी शामिल थे। टोंक रोड पर पद यात्रियों का विराट स्वरूप देखने को मिला। युवा अलग-अलग टोलियों में अपनी ही मस्ती में चल रहे थे। कई लोग परिवार सहित पदयात्रा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं ने पदयात्रा की शुरुआत में कनक दंडवत की। ताड़केश्वर महादेव मंदिर के सामने पदयात्रियों की काफी भीड़ नजर आई। जिसके चलते यातायात जाम रहा है और वाहन रेंग -रेंग के चलते हुए नजर आए । वहीं मोती डूंगरी गणेश मंदिर के बाहर और टोंक रोड पर यातायात जाम रहा ।

भंडारों में दिखी सेवा भावना

पैदल यात्रियों के लिए चौड़ा रास्ता में दर्जनों अस्थायी भंडारे लगाए गए। कई लोगों ने अपने प्रतिष्ठान के बाहर चाय-नाश्ते, फल की व्यवस्था की तो किसी ने अपनी गाड़ी को ही चलता फिरता भंडारा बना लिया। सेवाभावी लोगों ने पदयात्रियों को पानी, चाय, छाछ, लस्सी, फल, सब्जी-पूड़ी, मिठाई, बच्चों के लिए टॉफी-चॉकलेट, आइसक्रीम, फ्रूटी मुहैया करवाई। टोंक रोड पर तो जगह-जगह टेंट लगाकर भंडारे लगाए गए। यहां पैदल यात्रियों को मनुहार कर बैठाकर भोजन कराया गया। लोगों ने अपने घरों के बाहर भी भंडारे लगाए। समाजसेवियों, संगठनों और संस्थाओं की ओर से पैदल यात्रियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

मदरामपुरा में पहला पड़ाव

पदयात्रियों ने गुरुवार को मदरामपुरा में पहला पड़ाव डाला। यहां कल्याण धणी जी की महाआरती की गई। रात्रि को भजन संध्या हुई। पदयात्रा के संचालक श्रीजी शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त को हरसूलिया, 2 अगस्त को फागी, 3 अगस्त को चौसला होते हुए 4 अगस्त को डिग्गीपुरी पहुंचेगी। वहां श्री कल्याण जी के निजधाम में शाम 5 बजे शोभायात्रा के साथ विशेष पूजन और गंगोत्री से लाए गंगाजल से अभिषेक होगा।

भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए श्रद्धालु

तेज बारिश के बावजूद डिग्गी कल्याण जी की पद यात्रा में श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झूमते नजर आए। न केवल महिलाओं ने डिग्गी कल्याण जी के गीतों पर अपने ही अंदाज में नृत्य किया। वहीं युवा भी बारिश में डिग्गी कल्याण जी की पदयात्रा के दौरान नाचते गाते नजर आए। डिग्गी कल्याण पदयात्रा में सर्वाधिक कनक दंडवत करने का रिकॉर्ड महिलाओं और युवतियों ने बनाया। तेज बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां पदयात्रा में कनक दंडवत करती नजर आई।

10 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद

आयोजक रामप्रताप ठाकुर ने बताया कि राजधानी में बहुत तेज बारिश होने पर भी श्रद्धालुओं में बड़ा उत्साह है। पिछले साल की तुलना में इस बार बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा है। पदयात्रा में करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है।

म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था विशाल भंडारे मे सजी कल्याण धनी की छप्पन भोग की झांकी

वहीं श्री डिग्गी कल्याण जी महाराज के आशीर्वाद से म्हारे घरा पधारो श्याम संस्था अग्रवाल फार्म मानसरोवर के तत्वाधान में पटेल मार्ग न्यू सांगानेर रोड पर 25वा विशाल भंडारा लगाया गया। संस्था के अध्यक्ष रतन कट्टा कैलाश अग्रवाल ने बताया कि 25वा विशाल भंडारा उत्सव सिल्वर जुबली के रूप में मनाया गया । वाटरप्रूफ पंडाल में सर्वप्रथम भगवान कल्याण की झांकी सजाकर छप्पन भोग की झांकी सजाई । संस्था के सदस्य पदाधिकारी और भक्तजनों के द्वारा भगवान की महाआरती की । भगवान को भंडारे के प्रसाद का भोग लगाकर पद यात्रियों को प्रसादी वितरित की ।

लगभग 25 से तीस हजार पद यात्रियों ने भंडारे में प्रसादी ग्रहण की । बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिला-पुरुष, बालक-बालिकाएं बाजे छे नौबत बाजा म्हारा डिग्गीपुरी का राजा गीत की स्वर लहरियों रिमझिम बारिश के चलते नाचते-गाते डिग्गीपुरी स्थित भगवान श्री कल्याण जी के दर्शनार्थ रवाना हुए । यात्रा मार्ग में चौड़ा रास्ता से लेकर जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, न्यू सांगानेर रोड पर हजारों की संख्या में भंडारे लगाए गए । ग्रामीण क्षेत्रों से दर्जनों पदयात्राएं मुख्य पदयात्रा में शामिल होकर डिग्गी कल्याण के लिए रवाना हुई ।

डिग्गी कल्याण जी पदयात्रा में हेरिटेज निगम ने चलाया विशेष सफाई अभियान

सुप्रसिद्ध डिग्गी कल्याण जी की विशाल पदयात्रा के दौरान परकोटे क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए हेरिटेज निगम की ओर से विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल के निर्देश पर त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, न्यू गेट, बापू बाजार इलाके में स्वास्थ्य शाखा ने विशेष सफाई प्रबंध किया।

हेरिटेज निगम के उपायुक्त स्वास्थ्य देवानंद शर्मा ने बताया कि हेरिटेज निगम के स्वच्छता प्रहरियों ने सड़क पर हाथों हाथ झाड़ू लगाई और कचरे को हूपर में डाला। उन्होंने बताया कि इस दौरान शहर में लगातार बारिश भी हो रही थी, लेकिन निगम के स्वच्छता योद्धाओं ने बखूबी अपना फर्ज निभाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here