October 14, 2024, 4:50 pm
spot_imgspot_img

गीता गायत्री मंदिर में कन्या-बटुक पूजन महोत्सव शनिवार को

जयपुर। गलता गेट स्थित मंदिर श्री गीता गायत्री में शनिवार को सुबह दस बजे कन्या-बटुक पूजन महोत्सव मनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने गुरुवार को कन्या पूजन के पोस्टर का विमोचन किया। पं. राजकुमार चतुर्वेदी, आचार्य राजेश्वर, रितु चतुर्वेदी और रघु पंडित साथ रहे। उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा ने कार्यक्रम की सफलता की शुभकामना देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शक्ति वंदना की बात कही है।

हम सब नवरात्र में शक्ति की आराधना करें। इस तरह के आयोजनों से समाज में जागृति आती है। सिद्ध पीठ घाटा मेहंदीपुर बालाजी पीठाधीश्वर महंत नरेशपुरी महाराज ने भी कन्या पूजन महोत्सव की मंगल कामना की। मंदिर के प्रवक्ता नीतीश चैतन्य चतुर्वेदी ने बताया मंदिर श्री गीता गायत्री में गत दो दशक से चैत्र और शारदीय नवरात्र में बड़े स्तर पर कन्या पूजन महोत्सव मनाया जाता है।

कन्या पूजन से पूर्व गीता गायत्री, सिद्धिदात्री वैष्णो देवी का दिव्य पंचामृत और औषधि जल से अभिषेक कर नूतन पोशाक धारण कराई जाएगी। नयनाभिराम श्रृंगार कर माता को हलवा, चना की प्रसादी का भोग लगाकर कन्या और भेरुजी स्वरूप बटुकों को प्रसाद ग्रहण कराया जाएगा। कन्याओं का चरण वंदन, तिलक कर भेंट और उपहार देकर आशीर्वाद लिया जाएगा। आयोजन में जयपुर के प्रमुख संत-महंत उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles