नाबालिग से दुष्कर्म करने की कोशिश में शामिल करण चौधरी उर्फ हेमराज चौधरी गिरफ्तार

0
133

जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने की कोशिश के आरोपित को करण चौधरी उर्फ हेमराज चौधरी गिरफ्तार किया है। आरोपित 3 अगस्त से फरार चल रहा था। वहीं आरोपितों के चार साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि बिन्दायका थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म करने की वारदात में शामिल करण चौधरी उर्फ हैमराज चौधरी (29) पुत्र कैलाश चन्द जाट को गिरफ्तार किया है। इसकी तलाश के लिए काफी प्रयास किए गए, लेकिन मकान व रहने के सभी ठिकानों से गायब था। आरोपी महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा आदि स्थानों पर फरारी काट रहा था। इसकी कई राज्यों में तलाश की गई। वह पकड़े जाने के डर से स्थान बदल रहा था।

इसकी तलाश के लिए साइबर सेल से डिटेल प्राप्त की गई। प्राप्त डिटेल का गहनता से अध्ययन किया गया। इसके बाद महिला कांस्टेबल सरिता और रिंकू ने दबिश देकर करण चौधरी को फगोडिया वाला में स्थित जैन मन्दिर के पीछे एक विला के अन्दर से पकड़ा। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में दिनेश जाट, राहुल शर्मा, कुनाल शर्मा, मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया।

गौरतलब है कि 3 अगस्त 2024 को पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया था कि उसके घर के बाहर 8 से 9 लोग आए। इनमें दिनेश ढाका, राहुल शर्मा, मदन माहुल्या, मुकेश शर्मा, करण चौधरी भी शामिल थे। जो एक बुलेट बाइक, स्पलेंडर पर आए थे। इनके हाथों में लाठी-डंडे सरिया चाकू पाइप थे।

पीड़ित ने घर के बाहर खड़े होने से मना किया तो आरोपियों ने गाली गलौच शुरू करना शुरू कर दिया। इसके बाद आरोपी दीवार फांदकर घर में घुसे। पीड़ित और उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। इस दौरान घर में पीड़ित की नाबालिग भतीजी थी। आरोपियों ने उससे जबरदस्ती करने का प्रयास किया। पीड़ित की पत्नी ने बीच बचाव कर बदमाशों को भगाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here