जयपुर। आस्था के पावन केंद्र श्री अमरापुर दरबार में शुक्रवार की पावन वेला में कार्तिकोत्सव का आगाज हरिनाम संकीर्तन प्रभात फेरी से हुआ । प्रात 6 से 7 बजे तक संत महात्माओं के पावन सान्निध्य में प्रभात फेरी का आयोजन हुआ।
हरि बोल… हरि बोल…सतनाम साक्षी सदा बोल प्यारा… हरे राम हरे राम,, राम राम हरे हरे… के मंत्र मुग्ध उच्चारणों से श्री अमरापुर धाम वृंदावन सा प्रतीत हुआ । हरि नाम संकीर्तन में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने हजारी लगाई।
संत मोनूराम महाराज ने बताया कि पवित्र कार्तिक मास में नाम जप का विशेष महत्व है । शनिवार की शाम को भजन संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जाएगा। संत मोनू महाराज ने अपील की है सभी साधक गुरु प्रेमियों को नियम पूर्वक कार्तिक मास में गुरु दरबार का दर्शन दीदार एवं संकीर्तन में भाग लेना चाहिए।
सोमवार 27 अक्टूबर को सदगुरु टेऊँराम चौथ महोत्सव मासिक जन्मोत्सव भक्ति भाव से मनाया जाएगा एवं 30 अक्टूबर गुरुवार को मानसरोवर स्थित सदगुरु टेऊँराम गौशाला में गोपाष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा।


















