बोल बम ताड़क बम के साथ निकली कावड़ यात्राएं

0
150
Kavad Yatras started with Bol Bam Tadka Bam
Kavad Yatras started with Bol Bam Tadka Bam

जयपुर। श्रावण मास के अंतिम रविवार को छोटी काशी में कावड़ यात्रा की धूम रही। हर हर महादेव, बोल बम ताड़क बम के साथ गलता तीर्थ से प्रारंभ हुई । कावड़ यात्राओं का जगह जगह स्वागत किया गया । महादेव जी, पार्वती और शिव गणों की सजीव झांकी के साथ भगवा वेशभूषा में कावड़िए हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए बढ़ रहे थे। विभिन्न मार्गो से होती हुई कावड़ यात्रा कॉलोनी के मंदिर पहुंची। मंदिर महंत के सानिध्य में जयपुर वासियों के कल्याण की कामना के साथ महादेव जी का जलाभिषेक किया ।

भोले नाथ का चंदन और फूलों से श्रृंगार कर महाआरती की गई। इसी कड़ी में चोड़ा रास्ता स्थित तारकेश्वर महादेव मंदिर के ताड़क नाथ शयन भक्त मंडल की ओर अल सुबह गलता जी से सैकड़ो की तादाद में कावड़िये गलता जी का जल लेकर डीजे की धुन में भजनों में मगन भगवान भोलेनाथ के बोल बम ताड़क बम जयकारे लगाते यात्रा रवाना हुई जगह-जगह कावड़ यात्रियों का विभिन्न धार्मिक संगठनों ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया तारकेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर यात्रा संपन्न हुई भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना कर गलता के तीर्थ जल से भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here