जयपुर। राजस्थान पुलिस अकादमी में राजस्थान पुलिस सेवा के 55वें बैच के 76 प्रशिक्षुओं की 47 सप्ताह के कड़े प्रशिक्षण के बाद शुक्रवार को पासिंग आउट परेड आयोजित की जाएगी। इस गौरवशाली समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
राजस्थान पुलिस अकादमी के निदेशक एस. सेंगाथिर ने बताया कि प्रशिक्षु पुलिस की परंपरा अनुसार शपथ ग्रहण करेंगे, जिसके बाद वे अपने व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए विभिन्न जिलों में भेजे जाएंगे। पासिंग आउट परेड की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। मुख्यमंत्री महोदय सुबह 8:30 बजे सलामी के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।
आधुनिक प्रशिक्षण पर विशेष ध्यान
सेंगाथिर ने बताया कि एक साल के इस कठिन प्रशिक्षण में प्रशिक्षु अधिकारियों को न केवल विभिन्न कानूनी विषयों में पारंगत किया गया, बल्कि उन्हें आधुनिक चुनौतियों से निपटने के लिए साइबर अपराध, फोरेंसिक साइंस और सॉफ्ट स्किल्स का भी गहन प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान प्रशिक्षुओं को भोपाल, गांधीनगर और अहमदाबाद स्थित राष्ट्रीय स्तर की अकादमियों का भी दौरा कराया गया ताकि वे देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिसिंग तरीकों से अवगत हो सकें।
अकादमी के अतिरिक्त निदेशक शंकर दत्त शर्मा ने बताया कि समारोह में मुख्य सचिव सुधांश पंत, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह भास्कर ए. सावंत, महानिदेशक पुलिस राजीव कुमार शर्मा और महानिदेशक प्रशिक्षण अशोक राठौड़ सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को विभिन्न श्रेणियों में पदक देकर सम्मानित भी किया जाएगा।